
Kudraha, Basti : राम जानकी मार्ग पर संबंधित विभाग की घोर लापरवाही राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। सड़क के किनारे बने खतरनाक रैनकट (गड्ढे) तो पहले से ही हादसों का सबब बने हुए थे, लेकिन अब विभाग ने इन गड्ढों को भरने के बजाय सड़क पर ही मिट्टी डालकर एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है। सड़क पर फैली यह मिट्टी अब दोपहिया वाहन चालकों के लिए फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने का बड़ा कारण बन रही है।
मामला कुदरहा ब्लॉक के अंतर्गत पिपरापाती चौराहा और बैसिया चौराहा के पास का है। यहां राम जानकी मार्ग पर सड़क के किनारे महीनों से गहरे रैनकट बने हुए हैं, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा कटकर खाई में तब्दील हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन गड्ढों की वजह से आए दिन वाहन चालक, खासकर रात के समय, गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि इन जानलेवा गड्ढों को ठीक से भरने की जगह, विभाग ने बगल में ही सड़क के ऊपर मिट्टी डंप कर दी और उसे वैसे ही छोड़ दिया। यह मिट्टी अब सड़क पर फैलकर हादसों को खुला निमंत्रण दे रही है। बारिश होने पर यह मिट्टी और भी खतरनाक हो जाती है, जिससे बाइक और साइकिल सवारों के फिसलने का खतरा कई गुना बढ़ गया है।











