Basti : ड्रोन कैमरे को लेकर अफवाहों पर कोई ध्यान न दें – हर्रैया प्रभारी निरीक्षक

Harraiya, Basti : ड्रोन कैमरे को लेकर चल रही अफवाहों को लेकर थाना परिसर हर्रैया में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह की अगुवाई में गोष्ठी आयोजित कर ग्रामीणों एवं ग्राम प्रहरियों को क्षेत्र में रात में उड़ने वाले ड्रोन कैमरे के बारे में जागरूक करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए बताया गया कि आकाश में उड़ने वाले ड्रोन कैमरों के माध्यम से किसी विभाग द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है।

गोष्टी में को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में शाम को आसमान में विभिन्न जगह ड्रोन कैमरे उड़ते हुए देखे गए हैं। जिसे देखकर ग्रामीण भयभीत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को ड्रोन कैमरे के उड़ने से भयभीत नहीं होना चाहिए। ड्रोन कैमरा किसी विभाग का सर्वे का कार्य चल रहा हैं। ऐसा अभी सूचना मिली है लेकिन पुख्ता सूचना नहीं है। इसके बारे में पता लगाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल ड्रोन कैमरा से लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोग इतना जरूर करें कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति यदि आप लोगों को दिखाई देता है तो आप लोग कानून अपने हाथ में न लें बल्कि इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि रात में पहरा लगाना बहुत ही अच्छी बात है। अपने घर की रखवाली कर लोगों को सतर्क किया हैं। उन्होंने कहा कि यदि गांव में कोई अपरिचित आ जा रहा है तो उसमें घबराने की बात नहीं है।

उसे पता पूछ कर यदि संदेह हो रहा है तो पुलिस को सूचित कर दे। क्षेत्र में बीते बुधवार रात को छावनी थाना क्षेत्र के अमारी के पास एक विक्षिप्त व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझ करके पिटाई कर दी थी। उन्होंने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के लोगों को अफवाहों से दूर रहकर सतर्क रहने की अपील किया। ड्रोन से जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था क्षेत्र में बनाए रखने की अपील किया है। इस दौरान क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग के अलावा पुलिस परिवार के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें