Basti : मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक करने पहुंचे डीएम

Sonha, Basti : शनिवार को तहसील भानपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जाते समय डीएम बस्ती रवीश कुमार गुप्ता व एसपी अभिनन्दन ने मिशन शक्ति अभियान के तहत सावित्री विद्या विहार भानपुर में छात्राओं को जागरुक किया। प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि सोनहा थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को अपराधों के प्रति सजग बनाना, उन्हें आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना तथा सरकारी योजनाओं से अवगत कराना ।

जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए मिशन शक्ति अभियान के प्रमुख घटकों जैसे नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन पर विस्तार से बताया । उन्होंने छात्राओं को बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत 1090 – वीमेन पावर लाइन,1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1098– चाइल्ड हेल्पलाइन,181– महिला हेल्पलाइन,112–पुलिस आपातकालीन सेवा,102 –स्वास्थ्य सेवा,108– एंबुलेंस सेवा, साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930 वन स्टॉप सेंटर (OSC) तथा अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग कर वे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या अपराध की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को मिशन शक्ति पंपलेटों का वितरण किया गया।

छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा गया कि “आपकी आवाज ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है, किसी भी संदेहास्पद घटना पर संकोच न करें, तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन से संपर्क करें। हम आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।” सोशल मीडिया पर सतर्क रहने तथा संदिग्ध संदेशों की रिपोर्टिंग करने की सलाह दी गयी।इस दौरान छात्राओं को चॉकलेट वितरित की गईं । कालेज के अध्यापकों ने इस पहल की सराहना की तथा आश्वासन दिया कि कालेज स्तर पर भी ऐसी जागरूकता गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर सीओ रूधौली स्वर्णिमा सिंह, प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार , प्रभारी निरीक्षक रुधौली ,थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें