Basti : डीएम ने एसडीएम रुधौली को टावर के सन्दर्भ में कार्यवाई करने का दिया निर्देश

Rudhauli, Basti : तहसील क्षेत्र के राजस्व गाँव डुमरी में अवैध तरीके से लगाए गए टावर को हटाने के लिए प्रेम नारायन सिंह पुत्र राम प्रताप ने जिलाधिकारी बस्ती से टावर हटाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने एसडीएम रुधौली को टावर हटाने के सन्दर्भ में कार्यवाई करने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के डुमरी गाँव के चन्द्र प्रताप सिंह पुत्र केसरी सिंह ने अपनी आबादी की 2500 वर्ग फिट भूमि को मार्च 2023 में टावर लगाने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड मुम्बई के पक्ष में 20 वर्षो के लिए समझौता किया है। आरोप लगा कि चन्द्र प्रताप ने अपनी भूमि में टावर ना लगवाकर उसके बगल की भूमि जो सरकारी रास्ता है उस भूमि पर लगवा दिया गया। गाँव वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो इसकी शिकायत एसडीएम रुधौली से किया गया। तहसील प्रशासन ने जब भूमि की पैमाईश करवाया तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद विगत मई माह में हलका लेखपाल हबीबुल्लाह ने चन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कराया। जिसकी जांच रुधौली पुलिस द्वारा किया जा रहा है। बताया जाता है पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है।

प्रेम नरायन सिंह ने बताया कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया गया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाई नही की गयी। अब देखना होगा कि जिलाधिकारी के निर्देश का कोई असर होता है या फिर इसे भी ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाएगा। गाँव के मनोज सिंह सहित कई लोंगो का कहना है कि यदि इस बार कार्यवाई नही हुई तो तहसील घेरने का काम ग्रामीण करेंगे। हालांकि उपजिलाधिकारी रुधौली पहले ही टावर हटाने के लिए नियमतः कार्यवाही करने की बात कह चुके है। लेकिन मामला आगे नही बढ़ सका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें