
Basti : जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना ने नगर पंचायत नगर में स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरा में ठहरने वाले निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों हेतु उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के समय सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि रैन बसेरा में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि रात्रि के समय आने वाले यात्रियों एवं जरूरतमंदों को रैन बसेरा की जानकारी देकर उन्हें ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।










