
Rudhauli, Basti : सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आवेदन को हल्के में न लिया जाए और उसका समाधान समय के भीतर किया जाए, जिससे किसी भी फरियादी को बार-बार दौड़ना न पड़े। निस्तारण में हीला-हवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस से संबंधित आवेदनों पर थाना प्रभारी एवं निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 51 मामले पंजीकृत किए गए, जिनमें से 8 मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपा गया।
आवेदन में राजस्व विभाग के 33, पुलिस के 5, विद्युत विभाग के 4, पूर्ति विभाग के 2, विकास विभाग के 3, उप निबंधक के 1, सरयू नहर के 1, वन विभाग के 1 और नगर पंचायत के 1 मामले शामिल रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनोज प्रकाश, तहसीलदार रवि यादव, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, अधिशाषी अधिकारी कीर्ति सिंह, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार पांडेय सहित तमाम जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।










