बस्ती : दिसंबर में होगा दवा व्यवसायियों का जिला स्तरीय सम्मेलन

बस्ती : केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रादेशिक संस्था के पदाधिकारी की उपस्थिति में पूरे जिले के दवा व्यवसायियों का जिला स्तरीय सम्मेलन दिसंबर माह के अंत में कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। होटल बालाजी प्रकाश में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता बीसीडीए के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की और संचालन जिला महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने किया। बैठक में जिले के सभी सेक्टरों के सेक्टर अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पीआरओ रवि उपाध्याय ने बताया कि बैठक को प्रादेशिक संस्था ओसीडी यूपी के महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने वर्चुअली संबोधित किया। प्रदेश भर के दवा व्यवसायियों के सामने व्यवसाय से संबंधित आने वाली समस्याओं और उनके निराकरण पर बोलते हुए महामंत्री ने विस्तृत प्रकाश डाला। फार्म-35, जिसे विभाग द्वारा दवा व्यवसायियों के लिए रखना अनिवार्य बनाया गया है, के संबंध में उन्होंने बताया कि संगठन इसके विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है। बीसीडीए जिस तरह से बस्ती के दवा व्यवसायियों के हितों का संरक्षण कर रहा है, वह प्रदेश भर के जिलों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। राजेश के नेतृत्व में बस्ती की जिला इकाई स्वयं में इतनी सक्षम है कि जिले की ज्यादातर समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर ही कर देती है। बस्ती से बहुत कम समस्याएं प्रदेश स्तर तक पहुंच पाती हैं।

संगठन के पदाधिकारियों के वे बच्चे, जिन्होंने नीट परीक्षा पास कर डॉक्टर की पढ़ाई शुरू की है, उन्हें सम्मानित किया गया।

बैठक को संरक्षक राना दिनेश प्रताप सिंह, होलसेल कमेटी अध्यक्ष शीतल पटेल, रिटेल कमेटी अध्यक्ष पवन मल्होत्रा, आशुतोष कुमार राय, योगेश कुमार भाटिया, विशाल मल्होत्रा, इंद्रमणि पांडे और राम गोपाल कसौधन ने संबोधित किया।

बैठक में अशोक केसरवानी, शिव मूरत मिश्रा, जय गोपाल, अरविंद कुमार सिंह, राकेश पांडे, विष्णु प्रताप सिंह, जमशेद हुसैन, सुनील कुमार गुप्ता, संदीप कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह, शरद श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, नीरज गुप्ता, आशीष अग्रवाल, रजनीश जायसवाल, रवि गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, सूरज सिंह, गोविंद कुमार, कृष्ण गोपाल, अरविंद कुमार, इकबाल अहमद, विजय पांडे, रामकृष्ण जायसवाल, प्रमोद कुमार गुप्ता, अमन गुप्ता, दानिश महमूद, रामकेश मौर्य, इंद्रसेन सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, जगन्नाथ गुप्ता, रमेश और सदरे आलम आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें