बस्ती : जनपद न्यायाधीश ने बाल संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण  

बस्ती । जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना ने बाल सम्प्रेक्षण गृह पचपेड़िया का निरीक्षण किया। उन्होने अधीक्षक बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर) को संप्रेक्षण गृह के अंदर एवं मुख्य गेट पर समुचित साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि बाल संप्रेषण गृह बहुत ही छोटा है एवं उसमें किशोर की संख्या क्षमता से अधिक है। इस संबंध में पाया कि पूर्व में भी अधीक्षक को सक्षम अधिकारी से पत्राचार कर बाल संप्रेषण गृह को किसी अन्य, उचित, वृहद स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है।

निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा निरूद्ध किशोरों के द्वारा बनाए गए चित्र आदि का अवलोकन किया गया एवं किशोरों के सृजनात्मक कार्यों की सराहना की गयी तथा उन्हें कौशल विकास हेुत प्रोत्साहित किया गया। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि आगामी 09 मार्च को जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें किशोरों द्वारा बनाए गए चित्रों एवं कलाकृतियों की प्रदर्शिनी भी लगाई जाएगी। निरीक्षण के समय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम सुश्री सोनाली मिश्रा, एस०डी०एम० शत्रुहन पाठक एवं सी०ओ० सदर विनय चौहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहें। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें