
Basti : बस्ती जिले के बनकटी में धान खरीद का समय समाप्ति की ओर है, लेकिन क्षेत्र के सहकारी समितियों पर तकनीकी अड़चन के चलते खरीद प्रक्रिया ठप्प पड़ी है। किसानों का आरोप है कि पोर्टल बंद होने के कारण क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं की जा रही, जिससे उनकी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
किसानों ने बताया कि खोरिया बसौड़ी, महथा, सजहरा सजनाखोर और चित्राखोर स्थित धान क्रय केंद्रों पर वे कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें यही जवाब मिलता है कि शासन स्तर से पोर्टल बंद होने के कारण खरीद संभव नहीं है। जयंती प्रसाद, जयप्रकाश, अवधेश, रामकेश पाण्डेय, दिलीप और रामकिशुन चौधरी सहित अन्य किसानों का कहना है कि अधिकांश किसानों ने खेती के लिए कर्ज लिया है, और अब धान न बिक पाने से आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।
किसानों का यह भी कहना है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीद की घोषणा के बावजूद पोर्टल बंद रहना समझ से परे है। लंबे समय तक धान पड़े रहने से गुणवत्ता प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आक्रोशित किसानों ने साफ किया है कि यदि शीघ्र ही पोर्टल खोलकर धान की खरीद शुरू नहीं कराई गई, तो वे जिला प्रशासन से मिलकर अपनी बात रखेंगे और आवश्यकता पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल हस्तक्षेप कर, सहकारी समितियों पर धान की नियमित और सुचारु खरीद सुनिश्चित कराई जाए।
यह भी पढ़े : Weather : 72 घंटों में 6 राज्यों में होगी बारिश, यूपी व दिल्ली के लिए IMD ने जारी की चेतावनी














