
Basti : पुलिस परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) श्री संजीव त्यागी ने शुक्रवार को थाना लालगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और पुलिसिंग की गुणवत्ता को परखा।
डीआईजी ने थाना कार्यालय, सीसीटीवी कक्ष, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क सहित विभिन्न रजिस्टरों का गहन अवलोकन किया। साथ ही थाना स्टाफ की उपस्थिति, ड्यूटी व्यवस्था एवं आमजन की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी श्री त्यागी ने थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने, गुंडा एवं हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने तथा आईजीआरएस समेत अन्य शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई और अनुशासन बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया।
डीआईजी ने कहा कि जनता की सुरक्षा एवं सेवा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण से थाना पुलिस में सतर्कता और कार्यकुशलता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।










