
Dubaulia, Basti : चौरासी कोसी परिक्रमा मे शामिल परिक्रमा समिति के श्रद्धालु द्वितीय पड़ाव स्थल हनुमानबाग चकोही पंहुचे। चित्रकूट सहित अन्य जगहों से आए श्रद्धालु रामरेखा, बिशेषरगंज होते हुए हनुमान बाग चकोही पहुंचे। चित्रकूट धाम के महंत गोविंद दास जी महाराज की अगुवाई में करीब 550 की संख्या मे साधु संतो की टोली 84 कोसी परिक्रमा मखौड़ा धाम से शुरू करते हुए विशेश्वरगंज से कसैला पहुंचने पर तमाम लोगो ने स्वागत किया।
श्रद्धालु वहां से धीरे-धीरे राम नाम संकीर्तन करते हुए हनुमान बाग चकोही मे हनुमान जी का दर्शन कर रामनाम संकीर्तन मे जुट गए,जहां मंदिर के पुजारी रामचंद्र दास एवं राज मंगल पाठक ने उनके विश्राम की व्यवस्था की । महंत गोविंद दास जी महाराज ने बताया चित्रकूट में परिक्रमा के बाद वह 84 कोसी परिक्रमा करने की सोच बनाई जिसके बाद वह अयोध्या पहुंचे जहां से वह मखौड़ा धाम आए और परिक्रमा की शुरुआत की । आज रात्रि विश्राम के बाद शनिवार की सुबह शेरवाघाट होकर श्रृंगी ऋषि आश्रम जाएंगे।










