बस्ती: उपजिलाधिकारी ने निराश्रितों को किया कंबल वितरण

हर्रैया,बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में शीतलहर व ठण्ड से बचाव हेतु उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्र ने निराश्रित एवं बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किया। उन्होने बताया कि अब तक कुल 115 कम्बल वितरित कराया गया एंव चिन्हित स्थानों पर विगत 5 दिनों से अलाव भी जलवाया जा रहा है।

जिला आपदा प्रबन्धन प्रधिकरण के आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने निर्धारित रोस्टर के क्रम में तहसील हर्रैया में जाकर शीतलहर एंव ठण्ड से बचाव के लिए जन समुदाय को जानकारी दिया। निराश्रितजन रैन बसेरा, पशु आश्रय स्थल एवं चिन्हित स्थानों पर प्रशासन द्वारा जलवाये जा रहे अलाव का प्रयोग कर ठण्ड से बचें तथा व्यक्तिगत तौर पर भी भरपूर गर्म कपडों का प्रयोग करें। यथासंभव कुहरें व शीतलहर में कम से कम बाहर निकले एंव ठण्ड लगने पर तुरन्त चिकित्सक का परामर्श लें। इस अवसर पर तहसीलदार इन्द्रमणि तिवारी हर्रैया, आपदा सहायक सत्यदेव एंव राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग