
Basti : टांडा पुल के लंबे समय से रुके हुए मरम्मत कार्य के कारण क्षेत्र की जनता गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। इसी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने जिलाधिकारी बस्ती को पत्र लिखकर पुल के निर्माण कार्य को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने की मांग की है।
श्री द्विवेदी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि बस्ती–टांडा पुल जनपद का अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है, जिसका उपयोग प्रतिदिन लाखों नागरिक करते हैं। यह मार्ग न केवल आम जनजीवन की दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ा है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक गतिविधियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। पुल का लंबे समय से बंद होना क्षेत्र के निवासियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।
उन्होंने बताया कि स्कूल–कॉलेज जाने वाले छात्र, अस्पतालों में उपचार के लिए पहुँचने वाले मरीज, नौकरी एवं कार्यालयों के लिए निकलने वाले कर्मचारी तथा व्यापारियों को प्रतिदिन वैकल्पिक लंबा मार्ग अपनाना पड़ रहा है। इससे न केवल समय और ऊर्जा की बर्बादी हो रही है, बल्कि जाम की समस्या भी लगातार बढ़ रही है। नागरिकों में इस अव्यवस्था के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है, क्योंकि मरम्मत कार्य की धीमी गति जनहित की अवहेलना प्रतीत होती है।
पूर्व सांसद ने जिलाधिकारी से अपेक्षा की है कि मरम्मत कार्य को तुरंत तेज किया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा कराया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक आवागमन के लिए सुरक्षित एवं व्यवस्थित वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को अनावश्यक कष्ट न उठाना पड़े।
श्री द्विवेदी ने विश्वास व्यक्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई किए जाने पर यह समस्या जल्द ही समाप्त होगी और जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि टांडा पुल का समयबद्ध पुनर्निर्माण जनहित के लिए अत्यंत आवश्यक है, तथा प्रशासन की सक्रिय पहल से लाखों नागरिक लाभान्वित होंगे।










