
बस्ती । मुकामी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रजौली गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई, जिसके चलते चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बस्ती से लखनऊ जाने वाले रूट पर रजौली कट से 50 मीटर आगे डीसीएम गाड़ी नंबर यूपी 75 सीटी 7150 को हरिओम पुत्र रघुवीर, निवासी नगलना, थाना बसरेहर, जनपद इटावा चला रहा था। किसी अज्ञात गाड़ी ने पीछे से डीसीएम को टक्कर मार दी, जिसके चलते डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। चालक बुरी तरह घायल होकर गाड़ी में फंसा रहा।
सूचना पाकर मौके पर फायर टीम व पुलिस टीम पहुंची। पुलिस टीम द्वारा कटर से दरवाजा काटकर गंभीर रूप से घायल चालक को बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया भिजवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा पंचायतनामा आदि की कार्यवाही नियमानुसार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।