Basti : पिरैला जोगिया मार्ग पर जोखिम भरा सफर, खतरे में जान

  • पिरैला–जोगिया मार्ग हुआ जर्जर ग्रामीणों की परेशानी

Bhanpur, Basti : तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर विकासखंड की एक अहम सड़क पिरैला–जोगिया मार्ग पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। करीब तीन किलोमीटर लंबा यह मार्ग अब गड्ढों में तब्दील हो गया है। बरसात के मौसम में सड़क पर पानी और कीचड़ होने से पूरी तरह से दुर्घटना का मार्ग बन जाता है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह सड़क मार्ग आधा दर्जन से अधिक गांवों पिरैला, तिनोहना, हसनगढ़, छितिरगांव, महुलिया, पकड़ी जोगिया आदि को ब्लॉक मुख्यालय और तहसील से जोड़ता है। ग्रामीणों के लिए यह एकमात्र प्रमुख मार्ग है, जिसके जरिए वे अपनी दैनिक जरूरतों के साथ-साथ शैक्षणिक और कृषि गतिविधियों के लिए आवाजाही करते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस जर्जर मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में बच्चे जोगिया चौराहा स्थित विद्यालयों तक पहुंचते हैं, लेकिन सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि बरसात के दिनों में पैदल चलना भी जोखिम भरा हो जाता है। फिसलन और गहरे गड्ढों के कारण आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं।

सड़क की यह स्थिति केवल आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि किसानों के लिए भी सिरदर्द बन चुकी है। इसी मार्ग से होकर दो गन्ना सेंटरों का परिवहन अठदमा चीनी मिल तक होता है। खराब सड़क के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का आवागमन बाधित रहता है, जिससे गन्ना आपूर्ति में भी दिक्कतें आती हैं।

इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि “यह मार्ग ग्रामीणों की जीवनरेखा है। इसकी दुर्दशा ने लोगों की आवाजाही और किसानों की मेहनत दोनों को प्रभावित किया है। जनहित में इस मार्ग का तत्काल निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें