
Parshurampur, Basti : थाना क्षेत्र के सलेमपुर पांडेय गांव निवासी शिखा भारतीय पत्नी राजकुमार के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से फोनपे के माध्यम से हुई साइबर ठगी में साइबर सेल ने सराहनीय कार्रवाई की। पीड़िता को 33,000 रुपये वापस करा दिए गए हैं। इस कार्रवाई से पीड़िता को बड़ी राहत मिली है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले अज्ञात साइबर अपराधियों ने शिखा भारतीय के बैंक खाते से 33 हजार रुपये निकाल लिए थे। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही जिला साइबर सेल टीम सक्रिय हो गई। टीम ने संबंधित बैंक और भुगतान गेटवे से समन्वय स्थापित कर ठगी की गई राशि को फ्रीज़ कराया। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद रकम को शिखा भारतीय के खाते में बुधवार को वापस जमा करा दिया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि समय पर शिकायत करने से धनराशि वापस कराना संभव हो पाया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या संदेश पर भरोसा न करें और ठगी जैसी घटना होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।










