
- राजकीय बीज गोदाम सल्टौआ से ख़राब प्रजाति का बीज दिए जाने का मामला
Rudhauli, Basti : राजकीय बीज गोदाम सल्टौआ पर कृषि विभाग के कर्मी ने एक किसान को ख़राब धान का बीज दे दिया। किसान ने किसी तरह नर्सरी तैयार कर रोपाई की, लेकिन फसल का विकास पूरी तरह से नहीं हो सका। परिणामस्वरूप पूरी फसल बर्बाद हो गई। पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता से की है और मुआवजा दिलाने की माँग की है।
विकास खंड सल्टौआ के परसा दमया निवासी किसान भागीरथी पुत्र स्व. परमात्मा ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि मई माह में उसने राजकीय बीज गोदाम सल्टौआ से 30 किलो सांभा एस-204 एफ/एस प्रजाति का बीज नकद धनराशि देकर खरीदा था। बीज की खरीद पर कोई रसीद नहीं दी गई, केवल रजिस्टर पर अंकित किया गया था।
किसान का कहना है कि नर्सरी डालने से लेकर रोपाई तक उसने समय-समय पर खाद और पानी डाला, लेकिन ख़राब गुणवत्ता वाले बीज के कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। सितम्बर महीने में उसने कृषि विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर सत्यापन कराने का अनुरोध किया था, लेकिन सत्यापन नहीं किया गया।
किसान भागीरथी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि उसका पूरा परिवार कृषि पर ही निर्भर है और जीविका के लिए अन्य कोई साधन नहीं है। उसने फसल का सत्यापन कराकर उचित मुआवजा दिलाने की माँग की है।
ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया
Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें