Basti : सभासदों ने अध्यक्ष की उपेक्षा के कारण बैठक का किया बहिष्कार

  • विकास में गुणवत्ता को लेकर लगाए गंभीर आरोप

Kaptanganj, Basti : कप्तानगंज नगर पंचायत कार्यालय पर बुलाई गई बैठक सभासदों के विरोध के कारण स्थगित हो गई। पंद्रह सभासदों के सापेक्ष दर्जनों सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाया।

अधिशासी अधिकारी कप्तानगंज को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि सभासदों की कार्य योजना पर विकास कार्य नहीं होते और जो भी कार्य नगर पंचायत द्वारा कराए गए हैं, वे भी गुणवत्ता विहीन हैं। नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइटें और सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पक्के निर्माण कार्यों में घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जाता है।

सभासदों ने एक स्वर में कहा कि अधिशासी अधिकारी के इस भ्रष्टाचार के मामले की शिकायत कई बार की गई, लेकिन इसे अनसुना किया जाता रहा। कारण चाहे जो भी हो, फिलहाल सोमवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक निरस्त हो गई।

अधिशासी अधिकारी शिव प्रताप सिंह से इस मामले पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

बैठक का बहिष्कार करने वाले सभासदों में आशा देवी, राम पूजन यादव, रामजीत चौधरी, लक्ष्मी त्रिपाठी, रत्नावली, सूर्यमणि चौधरी, फूल कली, राजेश तिवारी, अश्वनी वर्मा, राजीव कुमार, फैजुल्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें