Basti : रुधौली तहसील सभागार में प्रशासन-कार्यकर्ताओं की समन्वय बैठक सम्पन्न

Basti : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री विवेकानन्द मिश्र जी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज भानपुर एवं रुधौली तहसील सभागार में प्रशासन एवं कार्यकर्ताओं की संयुक्त समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। भानपुर तहसील में इस बैठक का संचालन श्री अमृत वर्मा ने तथा रुधौली तहसील में श्री राकेश शर्मा ने किया।

बैठक में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिन्हें विभागीय अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार, सीओ रुधौली सहित बिजली, पुलिस, राजस्व, खाद्य, नगर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा के सोनहा, सल्टौआ, रामनगर, रुधौली, हनुमानगंज एवं पकरीजई मंडल के जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

बैठक के दौरान सर्वाधिक शिकायतें बिजली विभाग से जुड़ी रहीं। जिलाध्यक्ष श्री विवेकानन्द मिश्र जी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता यदि किसी भी विभागीय कार्यालय में पहुंचे, तो उसकी बातों को पूरा सम्मान देते हुए गंभीरता से सुना जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख श्री यशकान्त सिंह, दुष्यन्त सिंह, राकेश शर्मा, राम उग्रह जायसवाल, अभिनव उपाध्याय, रामनेवास गिरी, राजकुमार चौरसिया, श्यामनाथ चौधरी, सुजीत सोनी, सुधाकर सिंह, विजय पाण्डेय, इन्द्रसेन उपाध्याय सहित अनेक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया

Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें