
Basti : दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के सामने हुए बम धमाके में मारे गए आम नागरिकों की दिवंगत आत्मा की शांति और आतंकवाद के खात्मे की कामना के लिए गुरुवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। रोडवेज तिराहा स्थित शहीदे-ए-आज़म भगत सिंह प्रतिमा के निकट कैंडल मार्च संक्षिप्त सभा के साथ सम्पन्न हुआ। इसमें कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आमजन शामिल हुए। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भीड़ ने “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “आतंकियों को गिरफ्तार करो” के नारे लगाए।
कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि कायरतापूर्ण बम धमाके की हम घोर निंदा करते हैं। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना की जांच के लिए कमेटी गठित करके दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में लालकिले के पास आतंकवादियों द्वारा किए गए इस हमले ने सुरक्षा तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। यदि राजधानी में लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो देश के अन्य हिस्सों की स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है। यह घटना सुरक्षा एजेंसियों की चूक को भी दर्शाती है। उन्होंने मांग की कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
कैंडल मार्च में मुख्य रूप से साधु शरण आर्य, रफीक खान, शौकत अली नन्हू, राम बच्चन भारती, डॉ. वाहिद अली सिद्धीकी, अलीम अख्तर, विनय तिवारी, गुड्डू सोनकर, राहुल चौधरी, रामधीरज चौधरी, शुभम, दूधनाथ, मनीष, इम्तियाज़ राइन, आनंद कुमार, लालजी शर्मा, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद नसीम, अमित श्रीवास्तव, अमय पाठक, विश्वजीत, अनुज पांडेय, राकेश पांडेय ‘गांधियन’ सहित कांग्रेस के कई नेता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।












