
दुबौलिया, बस्ती : दुबौलिया ब्लॉक के बरसांव ग्राम पंचायत के देवनाथपुर गांव में 65 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का विधायक अजय सिंह ने शिलान्यास किया।
बरसांव ग्राम पंचायत के देवनाथपुर में कार्यदाई संस्था यूपी सिडको द्वारा सामुदायिक भवन का 65 लाख रुपए से निर्माण होना है। सामुदायिक भवन का शिलान्यास विधायक अजय सिंह ने पूजन-अर्चन कर किया।
इस मौके पर विधायक अजय सिंह ने कहा कि सामुदायिक भवन बन जाने से आसपास के लोग शादी-विवाह सहित अन्य अवसरों पर इस भवन का लाभ उठा सकते हैं। इस भवन के निर्माण से सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थान मिलेगा।
विधायक ने कहा कि जल्द ही आपकी ग्राम पंचायत में फायर स्टेशन और सब विद्युत स्टेशन का भी निर्माण शुरू हो जाएगा, जिससे इसका लाभ आप लोगों को आने वाले समय में मिलेगा। वहीं, तीन करोड़ रुपए से अधिक लागत से बाढ़ शरणालय स्थल बनकर तैयार हो गया है, जिसमें एनडीआरएफ की टीम तैनात है। इससे नदी में डूबने वाले लोगों की खोजबीन में आसानी होगी।
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव