बस्ती : प्रतिभाओं को उड़ान देने में बाल विकास मेला सहायक: बीईओ

बस्ती । विकासखण्ड क्षेत्र के संविलियन विद्यालय रेवरादास के प्रांगण में बाल विकास मेले का आयोजन किया गया। मेले में छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी, भोज्य स्टाल, निपुण सामग्री, शिक्षण सामग्री का स्टाल लगाया ।

मेले का उद्घाटन  खण्ड शिक्षा अधिकारी  बड़कऊ वर्मा ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शरण और विद्यालय के स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण और  स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। बीईओ ने कहा कि प्रतिभाओं को उड़ान देने में विज्ञान प्रदर्शनी व बाल विकास मेला बहुत सहायक है यह आयोजन निश्चित रूप से बच्चों के भविष्य के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन सभी विद्यालयों को करना चाहिए ताकि प्रतिभाए निखर सकें। डायट मेंटर अजय प्रकाश मौर्य, एसआरजी आशीष श्रीवास्तव और एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह ने कहा कि बाल विकास मेला कार्यक्रम में विभिन्न स्वादिष्ट पकवानों के साथ-साथ निपुण छात्रों की कतार और विज्ञान के प्रोजेक्ट जैसे जल शुद्धीकरण, एटीएम, सोलर सिस्टम आदि से छात्रों के सर्वांगीण विकास का बोध होता हुआ दिख रहा है ।

बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत प्रकाश संश्लेषण, ज्वालामुखी, मानव श्वसन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, कूलर, पौधे के भाग, सौरमंडल, ब्लड ग्रुप, एटीएम मशीन, गणित के सूत्र तथा भोज्य स्टाल के अंतर्गत गुलाब जामुन, चाऊमीन, सैंडविच, माइक्रोनी, भेलपुरी, ब्रेड पकोड़ा, समोसा आदि की प्रदर्शनी लगाई। भोज्य स्टाल पर जाकर खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सभी लोगों ने भोज्य पदार्थों को चखा और उसकी सराहना किया।इस दौरान प्रधानाध्यापक राजीव शरण, रवीश कुमार मिश्र, अमरचंद वर्मा, हरी सिंह, संजय कुमार, भागीरथी यादव, राजरतन बौद्ध, सीता कुमारी, अनीता वर्मा, मेवाल्ती देवी सहित बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर