Basti : दिव्यांगों का जांच कर बनाया गया प्रमाण पत्र

Basti : समग्र शिक्षा अभियान और ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, बस्ती द्वारा संयुक्त रूप से ब्लॉक कुदरहा में चिकित्सा आकलन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए दिव्यांगजनों की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बस्ती द्वारा गठित चिकित्सीय टीम ने की और उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया।

शिविर में कुल 135 लोगों ने पंजीकरण कराया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच करके 90 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया। सहायक उपकरण हेतु 20 लोगों को चिन्हित किया गया। 10 लोगों को एक्स-रे व विशेष जांच हेतु जिला चिकित्सालय, बस्ती और बीआरडी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ रेफर किया गया।

शिविर में आर्थो सर्जन डॉ. अजीत कुमार भारतीय, ईएनटी सर्जन डॉ. ए.के. मल्ल, नेत्र सर्जन डॉ. मयंक पांडेय और मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप कुमार मौर्या ने दिव्यांगजनों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किए।

शिविर का संचालन करते हुए फिजियोथैरेपिस्ट समेकित शिक्षा योजना डॉ. अजय कुमार पाण्डेय ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें दिव्यांगजन पेंशन, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना, सहायक उपकरण योजना, यूडीआईडी, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल योजना, दुकान संचालन योजना तथा दिव्यांगजन की बीमारी में शासन से मिलने वाले लाभ शामिल हैं।

कैंप में स्पेशल एजुकेटर राम प्रकाश सिंह, खुशबू गौतम, संतोष उपाध्याय, सुभाष चंद्र यशवंत, डीआरसी के विजय श्रीवास्तव, संगीता यादव, जयप्रकाश, हरेंद्र प्रसाद तथा विवेकानंद लोक विकास संस्थान बस्ती के अध्यक्ष बालकेश चौधरी ने सहयोग किया।

शिविर में अनंतलाल, सूर्य कुमार, संजू देवी, मनमोहन, श्यामलाल सहित अन्य दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें