
- जिले भर में श्रद्धापूर्वक याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी
Basti : महात्मा गॉधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे जिले में समारोहपूर्वक मनाई गई। सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया तथा राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी गयी। दोनों महापुरुषों के चित्र का अनावरण करके फूल माला चढ़ाई गई। वीरांगना तलाश कुंवरि जिला महिला अस्पताल में आयुक्त ने सपत्निक गर्भवती व बच्चों में फल वितरित किया।
मंडलायुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया, सभी ने तिरंगे का अभिवादन किया व राष्ट्रगान गाया गया। सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री का व्यक्तित्व व कृतित्व दोनों सादगीपूर्ण रहा। देश की जटिल परिस्थितियों का अध्ययन कर देश को आजादी में अहम भूमिका निभाई। शासन प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। लोग जागरूक हो, अभियान में सहायक हो, स्वच्छता अपनाये, धार्मिकता के साथ-साथ प्रमाणिकता की परम आवश्यकता है। सरकार सभी की सुरक्षा व सम्मान के लिए तत्पर है।
सरस्वती बालिका शिशु मंदिर रामबाग की संगीत शिक्षिका पंखुडी मिश्रा के निर्देशन में प्रीति, निधि, प्रत्याशा, श्रेया, अदिति, रक्षिता छात्राओं द्वारा गॉधी जी का प्रिय भजन प्रस्तुत किया गया। सुन्दर प्रस्तुती के लिए सभी को पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। सामूहिक राष्ट्रगान के बाद एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी गयी।
महिला चिकित्सालय में फल वितरण के अवसर पर एडी डाॅ. रामानंद, सीएमएस डॉ. अनिल कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज शुक्ला, शैलेंद्र राय, राकेश पांडेय, सरिता, बबिता मिश्रा, फूलचंद्र चौधरी, अनीस आदि मौजूद रहे।