
Rudhauli, Basti : विकास खण्ड रुधौली के ग्राम पंचायत खरदेउरा में लगी चौपाल में पहुंच कर सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो को जाँचा और बारीकी से हर एक बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायत में बने रास्तो, शौचालय, पंचायत भवन, आरआरसी केन्द्र भवन सहित मनरेगा में हुए कार्यो के बारे में ग्राम सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी से विस्तृत जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा से बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी ली। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों से जुड़े उपकरणों एवं बच्चों के खेलने के उपकरण, वजन नापने की मशीन और बच्चों का कब कब वजन नापा जाता है इसके बारे में जानकारी ली।
गांव के कुछ ग्रामीणों ने एक खड़ंजा मार्ग को बनाने की मांग किया तो उन्होंने स्थालीय निरीक्षण कर उस रास्ते की हालत देखा उसके बाद उन्होंने ने खण्ड विकास अधिकारी योगेंद्र राम से क्षेत्र पंचायत से आर सी सी निर्माण करने का निर्देश दिया। वहीं बिजली की समस्या के बारे में उठे सवाल पर भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीणों को वर्तमान में सरकार द्वारा दी जा रही बिजली बिलो भारी छूट की सुबिधा का लाभ लेने की सलाह दी। सीडीओ ने चौपाल में अनुपस्थित बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं सीडीपीओ के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया है।इस मौके पर प्रधान राम प्रसाद चौधरी, एडीओ पंचायत रमेश यादव, एडीओ एजी प्रेम नरायन मिश्रा, सचिव सतीश चन्द्र गौतम, टीए शशिकांत पाण्डेय सहित कई ब्लाक स्तरीय कर्मी मौजूद रहे।










