Basti : सीएचसी रुधौली के निरीक्षण में सीडीओ ने निभाई औपचारिकता

  • निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को सीडीओ के गनर व अर्दली ने फोटो खींचने से रोका गया

Rudhauli, Basti : शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने सीडीओ के निरीक्षण की फोटो और वीडिओ बनाना शुरू किया तो उनका सुरक्षा कर्मी और अर्दली ने फोटो खींचने से मना कर दिया। यह बातें जब सीडीओ सार्थक अग्रवाल के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों को यह आश्वासन देकर बाहर इन्तजार करने को कहा कि निरीक्षण के बाद पूरी जानकारी देंगे। एक घण्टे के बाद जब वे बाहर आये तो बिना कोई जानकारी दिए अपने वाहन में बैठे और चले गये। जिससे उनके निरीक्षण में क्या कमियां पायी गयीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

यहाँ बतादें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की सुबिधा के लिए लगायी गयी हेल्थ एटीएम कुछ ही दिनों में ख़राब हो गयी थी जिसे बाहर एक कोने में डाल दिया गया है। अस्पताल परिसर में जन औषधि केन्द्र की स्थापना तो हुई है लेकिन जनता को इसकी सुबिधा नहीं मिल रही। इसमें कौन कौन सी दवा उपलब्ध है कहा नहीं जा सकता। अस्पताल में मरीजो को देने के लिए जो दवाएं आती है वह कूड़े में फेकी पायी गयी है जिनकी वैधता 2027 की थी। कोरोना वार्ड के गेट सामने एक पानी की टंकी टूटी अवस्था में फेकी हुई है और बगल में गड्ढा खुला हुआ है जिस पर ढक्कन ना होने से संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। परिसर में मरीजों के लिए लगाया गया शुद्ध शीतल पेय (आर ओ प्लांट) काफी समय से ख़राब पड़ा है जिससे पानी का गंभीर संकट खड़ा हुआ है।

टीवी के मरीजों को दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिए अस्थायी कर्मी है लेकिन वह तीन दिन रुधौली रहता है जिससे मरीजो को समस्या उठानी पड़ रही है। अस्पताल के मुख्य गेट के बगल की चार दीवारी वर्षो से टूटी पड़ी है लेकिन उसे बनाया नहीं जा सका है। सूत्रों का मानना है कि बाहर दवा की दुकानों और पैथालोजी केन्द्र और अवैध अल्ट्रासाउंड चलाने वालो को लाभ देने के लिए इस चार दीवारी को टूटा हुआ रखा जाता है। इस सम्बन्ध में मौके पर मौजूद डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार चौधरी ने भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें