
मखौड़ा धाम, बस्ती। परशुरामपुर क्षेत्र के मखौड़ा धाम स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा पर मंगलवार की शाम सीबीआई लखनऊ की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी की कार्यवाही सीबीआई के सीओ बीके सिंह के नेतृत्व में हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने पीएम मुद्र लोन को लेकर शाखा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाया था। चर्चा है कि उसी मामले की जांच में सीबीआई की टीम बैंक पर आई है। हालांकि इस बारे में ना तो स्थानीय पुलिस और ना ही छापे मारी में आए अधिकारियों ने ही कुछ बताया है।
उसके बाद भी देर रात तक बैंक के अंदर शिकायतकर्ता, सीबीआई के अधिकारी तथा बैंक के कर्मचारी मौजूद हैं।वहा पर सामान्य लोगों का जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : UP Draft Voter List : यूपी की नई वोटर लिस्ट आ गई है… यहां से डाउनलोड करें PDF और चेक करें अपना नाम











