Basti : विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत तीन पर दहेज हत्या का केस दर्ज

Harraiya,Basti : मुकामी थाना क्षेत्र अंतर्गत रमया गांव निवासी 26 वर्षीय विवाहिता रिंकी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में हर्रैया पुलिस ने नामजद पति समेत तीन आरोपितों के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर तीन आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गोंडा जनपद छपिया थाना क्षेत्र खजुरी गांव निवासी सरदार पुत्र लल्लन ने हर्रैया पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी विवाहिता पुत्री रिंकी को शादी के बाद से ही पति समेत परिवार के अन्य लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने साथ मारते पीटते थे।

शनिवार को मारपीट कर पति उमेश विश्वकर्मा पुत्र शिवपूजन, ससुर शिवपूजन पुत्र अजोर व सास सूर्यकला पत्नी शिवपूजन निवासी रमया ने हत्या कर दिया। पुलिस ने दिवंगत रिंकी के पिता की तहरीर पर नामजद पति समेत तीन आरोपितों के विरूद्ध दहेज हत्या मुकदमा पंजीकृत करते हुए सोमवार को दोपहर संसारीपुर चौराहे के पास से उमेश विश्वकर्मा पुत्र शिवपूजन , शिवपूजन पुत्र अजोर तथा सूर्य कला पत्नी शिवपूजन को हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया है। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि विवाहिता के मौत के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें