
रुधौली, Basti : सोशल मीडिया पर खबर चलाने से नाराज नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली धीरसेन पर एक पत्रकार को मारने-पीटने के आरोप में रुधौली पुलिस ने अनुसूचित जाति,जनजाति संरक्षण अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आगे की अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकामी थाना क्षेत्र के महुआरी गाँव निवासी राज आर्य, पुत्र कन्हैया लाल, सोशल मीडिया ग्रुप “भारत की बात” के संवाददाता हैं। उन्होंने एक सितंबर को नगर पंचायत क्षेत्र के एक जमीनी विवाद में खबर प्रकाशित की थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि धीरसेन निषाद उक्त भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे हैं, जबकि यह भूमि किसी और की है।
खबर प्रकाशित होने के बाद नगर अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ शाम चार बजे के आसपास तहसील पहुंचे और राज आर्य से भिड़ गए तथा मारपीट की। पत्रकार ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दी।
पुलिस ने जांच के बाद मंगलवार रात धीरसेन निषाद, पुत्र मुखलाल, तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति,जनजाति संरक्षण अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह कर रही हैं।