बस्ती : मारपीट कांड, मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हर्रैया, बस्ती : मुकामी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अजनबी व्यक्तियों के साथ मारपीट करने वाले एक दर्जन नामजद और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हर्रैया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। मामला थाना क्षेत्र के विहरा रेहरवा गांव का है।

थाना हर्रैया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिहरा रेहरवा में रात्रि लगभग 1:00 बजे दो अजनबी व्यक्तियों के साथ ग्राम के कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा अनायास मारपीट की गई और उन्हें चोटें पहुंचाई गईं। इस सूचना पर रात्रि गश्त ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव और मुख्य आरक्षी कमलेश यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों व्यक्तियों को बचाने की कोशिश की। इसके बावजूद लोग दोनों अजनबी व्यक्तियों के साथ बेरहमी से मारपीट पर आमादा रहे। पुलिस टीम के रोकने के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं थे।

मारपीट में घायल दोनों व्यक्तियों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम क्रमशः शिवम पुत्र यदुनाथ सिंह एवं संदीप यादव पुत्र गजराज सिंह यादव, निवासी ग्राम असेवा थाना भोगनीपुर, जनपद कानपुर देहात बताया। उन्होंने बताया कि वे मोटरसाइकिल से नेपाल घूमने गए थे। वहां से लौटते समय हाइवे पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के बाद टहलने चले गए थे। तभी आरोपियों ने संदेह के आधार पर उन पर हमला कर दिया और उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी।

पुलिस ने दोनों घायल व्यक्तियों का उपचार कराते हुए उनके परिजनों को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपीगण सूर्यमणि चौधरी, रामबरन, विवेक, अजीत चौधरी, शिवशंकर, रवि, शिवमूरत, चंद्रभान, रामजनक, ओमप्रकाश, लालमणि, मेंहीलाल व कुछ अज्ञात व्यक्तियों, निवासी ग्राम बिहरा रेहरवा, के विरुद्ध अप.संख्या 240/2025 धारा 191(2), 190, 115(2), 351(3), 352, 324(4) BNS में पंजीकरण कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें