Basti : सिलेंडर वैन और कार की टक्कर में कार के उड़े परखच्चे

Bhanpur, Basti : डुमरियागंज मार्ग पर असनहरा पुलिस चौकी क्षेत्र के मैनिहवा गाँव के निकट रविवार देर शाम डुमरियागंज की ओर जा रहीं तेज रफ्तार कार की भानपुर से दुबौली की ओर से जा रही सिलेंडर वैन से टक्कर हो गयी। दोनों वाहन के चालक घायल हो गए वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये पुलिस टीम के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी शशांक कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से कार में फँसे चालक को कार का दरवाजा तोड़ कर बाहर निकलवाया और फिर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर पहुँचाया गया।

वहीं डिलेवरी वैन के चालक को मामूली चोट लगी उसको निजी अस्पताल में भेजा गया l कार चालक की पहचान शेषनाथ चौधरी पुत्र कन्हैयालाल चौधरी निवासी बैरिहवा थाना सोनहा के रूप मे हुई जबकि दूसरे चालक की पहचान फूलचंद निवासी बागडीहा थाना सोनहा के रूप में हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें