
Makhoda Dham, Basti : परशुरामपुर कस्बे में गुरुवार की रात हुए दर्दनाक हादसे में दो मौतें हो गईं। पुत्र आदित्य गुप्ता 20 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता सुभाष चंद्र गुप्ता 50 की इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे मृत्यु हो गई।
थाना क्षेत्र के सुरैला निवासी सुभाष चंद्र गुप्ता गुरुवार शाम क्षेत्र के अरजानीपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से वापस सुरैला लौट रहे थे। सुभाष का पुत्र आदित्य मोटरसाइकिल चला रहा था। रात करीब 11 बजे जब वे परशुरामपुर कस्बे में पहुंचे तो कस्बे की स्टेट बैंक शाखा के सामने विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार इतनी तेज थी कि उसमें फंसकर बाइक कुछ दूर तक घसीटती चली गई।
सड़क पर गिरने के कारण पिता-पुत्र तथा भतीजा प्रिंस को गंभीर चोटें आईं। आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने सुभाष और उनके भतीजे प्रिंस गुप्ता को सीएचसी परशुरामपुर पहुंचाया। वहां से एम्बुलेंस द्वारा श्रीराम अस्पताल, अयोध्या भेजा गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे सुभाष की भी मौत हो गई। वहीं भतीजे प्रिंस की हालत नाजुक बताई जा रही है।
उधर दुर्घटना के बाद कार चालक भाग नहीं पाया। पुलिस ने चालक और कार को कब्जे में ले लिया है। परशुरामपुर के एसओ भानुप्रताप सिंह ने बताया कि अयोध्या में दोनों शवों का पोस्टमार्टम हो रहा है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।










