
Makhoda Dham, Basti : परशुरामपुर थाना क्षेत्र के गौरा पांडेय निवासी रामशंकर सोनी 42, पुत्र शिवनारायण सोनी, शनिवार को हुई मार्ग दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठे।
जानकारी के अनुसार, रामशंकर सोनी क्षेत्र के जगन्नाथपुर बाजार में सर्राफा व्यवसाय करते थे। शनिवार को वह किसी काम से अपनी कार से मनकापुर जा रहे थे। रामशंकर कार चला रहे थे और वाहन में अकेले थे।
दोपहर करीब 3 बजे जब वह गडरही पहुंचे, तो सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आगे की काँच टूटने के कारण रामशंकर को गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अयोध्या भेजा, जहाँ हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया। रास्ते में बाराबंकी के पास उनकी मौत हो गई।
रामशंकर की मृत्यु से उनके दो बेटियाँ और एक बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया।












