
बस्ती: रविवार की शाम पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी हड़िया के सामने, एनएच 27 पर बाबा ढाबा के पास, गोरखपुर-लखनऊ लेन में खड़े एक ट्रक के सामने लक्जरी बस ने ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
घटना के दौरान सड़क किनारे स्थित ट्रक बॉडी मेकर की दुकान पर काम कर रहे भीम पुत्र रामनिवास 27 निवासी ग्राम डारीडिहा, थाना कोतवाली बस्ती, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें चौकी प्रभारी हड़िया संजय कुमार ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल भीम के परिजन भी पहुँच गए हैं।
ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव












