
कुदरहा, बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के सेल्हरा घाट गांव में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के दक्षिण करीब 400 मीटर दूर सिवान स्थित आम के बाग में एक 19 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे लटकता मिला।
सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटक रहे शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना गांव में दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने आनन-फानन में शव को फंदे से उतार लिया और अंतिम संस्कार के लिए नदी की ओर ले जाने लगे। इसी दौरान गांव के चौकीदार ने डायल 112 पर सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतक की पहचान सेल्हरा निवासी राज (19) पुत्र रामजी के रूप में हुई है। वह दो भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर का था। बताया जा रहा है कि राज चेन्नई में रहकर पेंटिंग का काम करता था और करीब पांच–छह दिन पहले ही काम से घर लौटा था।
घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।












