
Rudhauli, Basti : मुकामी थाना क्षेत्र के चैसार गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे बने शिव मंदिर के पास कुएं में मिले शव से सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान वीरेन्द्र पुत्र राम सवारे के रूप में हुई जो उसी गांव का निवासी था। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई कर शव को विच्छेदन हेतु बस्ती भेज दिया है। शव मिलने से तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र कुमार गत 30 दिसम्बर से लापता था, परिजन पुलिस को सूचना देकर अपने स्तर से भी खोजने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कोई जानकारी ना मिलने पर पुलिस थाने का चक्कर लगा कर परेशान थे।
पांच दिनों के बाद गांव के शिव मंदिर के पास के कुएँ में किसी ने उसकी लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएँ से शव को बाहर निकलवाया, लाश को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्यवाई कर विच्छेदन हेतु भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पंहुचा जा सकता है।
वैसे मृतक के परिजन एक युवक पर संदेह के आधार पर हत्या का आरोप लगाए है। अब देखना यह है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में क्या निकलता है, मामला उसी रिपोर्ट पर निर्भर है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी का एक युवक से प्रेम सम्बन्ध था, और वह उसके साथ भाग भी चुकी थी, इसी को आधार बनाकर मृतक के परिजन उसी युवक को दोषी मान रहे है। लेकिन सच्चाई क्या है यह तो जांच के उपरान्त ही पता चलेगा।










