Basti : पोखरे में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

Sonha, Basti : रविवार को बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया गांव के दक्षिण में स्थित एक पोखरे में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने पानी में शव उतराया देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी असनहरा शंशाक कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया।

पुलिस ने मृतक की पहचान नरखोरिया गांव निवासी अलगावन उर्फ शंकर (लगभग 50 वर्ष) के रूप में की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें