
Dubaulia, Basti : दुबौलिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी उमरिया अन्तर्गत सेमरा मुस्तहकम गांव के एक युवक ने अमरुद के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । थाना प्रभारी के के साहू के अनुसार ग्राम प्रधान सेमरा मुस्तहकम सर्बदेव यादव ने सूचना दिया कि ग्राम सेमरा मुस्तहकम निवासी रुस्तम अली पुत्र मुनौवर अली उम्र करीब 25 ने सीता राम मौर्या के बाग में अमरूद के पेड़ पर गमछा डाल कर फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है। लाश मौके पर अमरूद के पेड़ पर लटकी है।
प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौका मुआयना किये और मृतक के शव का बारीकी से निरीक्षण किये । शव अमरूद के पेड़ पर लटका मिला । शव को परिवारीजन व उपस्थित लोगों की मदद से पेड़ से उतरवा कर मृतक के पिता मुनौवर अली पुत्र स्व० सुलई निवासी ग्राम सेमरा मुस्तहक से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उप निरीक्षक श्री राधा रमण यादव चौकी प्रभारी उमरिया द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।मृतक रुस्तम अली चार भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था और अभी शादी नहीं हुई थी ।











