
Basti: पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्लाक संयोजक रामबक्स सिंह की अगुवाई में सौ शय्या युक्त महिला अस्पताल हर्रैया के परिसर में छाया दार पौधो का रोपण किया गया।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा अस्पताल के चिकित्सक भी मौजूद थे।
पौधरोपण के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए संयोजक रामबक्स सिंह ने कहा कि आज बढ़ती आबादी और अंधाधुंध कट रहे बृक्षों और जंगलों के कारण पूरी दुनिया के सामने पर्यावरण प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या बन गई है। आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने कहा कि बृक्ष लगाकर ही इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।
उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने जन्मदिन पर सभी लोग पौधों का रोपण अवश्य करे।इस मौके पर कुंवर आनंद प्रताप सिंह, सूर्यबली सिंह ,प्रदीप सिंह, जगदंबा गुप्ता , धर्मेन्द्र गुप्ता डाक्टर जायसवाल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/