
Basti : सामाजिक कार्यकर्ता और भारतीय जनता पार्टी नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विक्रमजोत गन्ना समिति के अंतर्गत भटपुरवा स्थित दशकों पुराने भेलमापुर गन्ना क्रय केंद्र को हटाने की तैयारी पर रोक लगाने की मांग किया।
भाजपा नेता सुदामा ने ज्ञापन में कहा है कि उत्तर प्रदेश गन्ना आयुक्त के सुरक्षा आदेशों के तहत यह केंद्र वर्षों से सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। जिससे क्षेत्र के सैकड़ों गन्ना किसान लाभान्वित होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में मिल प्रबंधन और कुछ अधिकारी इस केंद्र को हटाने का प्रयास कर रहे हैं।
ज्ञापन देने के बाद उन्होंने बताया कि गन्ना समिति के 8 में से 7 डेलीगेट ने शपथ पत्र देकर केंद्र को यथावत रखने का समर्थन किया है। इसके अतिरिक्त, गन्ना समिति विक्रमजोत ने भी 6-2 के बहुमत से भटपुरवा में ही केंद्र को बनाए रखने का प्रस्ताव पारित किया है।
सुदामा ने तर्क दिया कि किसान संगठनों का उद्देश्य किसी एक गांव के बजाय सभी किसानों के हितों की रक्षा करना होना चाहिए। उन्होंने केवल नाम के आधार पर केंद्र स्थानांतरित करने के प्रयास को अनुचित बताया, इसकी तुलना श्यूपी भवनश् को दिल्ली से उत्तर प्रदेश लाने की बात से की।
उन्होंने मांग की कि यदि किसी अन्य गांव के किसानों को सुविधा प्रदान करनी है, तो वहां एक अतिरिक्त गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किया जाए, क्योंकि लंबे समय से नए केंद्रों की संख्या नहीं बढ़ी है। सुदामा ने चेतावनी दी कि यदि भटपुरवा केंद्र हटाने का प्रयास किया गया, तो वे हजारों किसानों के साथ अनशन और कानूनी कार्रवाई का सहारा लेने को विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा नेता सुदामा के साथ मुख्य रूप से दिनेश पाण्डेय, विनोद पाठक, लल्लू सिंह, सोहन चौधरी, राजीव पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश तिवारी, राम जियावन पाण्डेय, रविन्द्र मिश्र, अमल प्रजापति, राजीव वर्मा आदि शामिल रहे।