बस्ती : साधु-संतों पर पुष्प वर्षा कर भाजपा नेता ने कराया जलपान

दुबौलिया, बस्ती । ब्लाक क्षेत्र के चकोही गांव में चौरासी कोसी परिक्रमा का दूसरा ठहराव स्थल है जहां साधु संतों का आगमन होता है । मखौड़ा से चल कर परिक्रमा में शामिल भक्तजन प्रथम बिश्राम स्थल रामरेखा नदी के तट पर रुकते हैं और वहां से चलकर सैकड़ों की संख्या में हनुमान बाग चकोही पहुंचते हैं जहां श्रद्धालु उनकी आवभगत में लग जाते हैं ।यह सिलसिला सदियों से चला आ रहा है।

मौजूदा सरकार ने परिक्रमा मार्ग का उच्चीकरण करने के लिए चौरासी कोसी मार्ग पर सड़क निर्माण करा रही है जिससे क्षेत्रीय जनता में काफी हर्ष है ।इस मार्ग के बन जाने पर जहां साधु संतों को पगडंडियों के रास्ते परिक्रमा करने से निजात मिलेगी वहीं क्षेत्र में बहुआयामी विकास होगा।

चित्रकूट धाम श्रीमद् भागवत आराधना आश्रम से श्री श्री 1008 श्री गोविंद दास जी महाराज के नेतृत्व में लगभग 500 से ऊपर संत अवध क्षेत्र की 84 कोसी परिक्रमा कर रहे हैं। द्वितीय पड़ाव स्थल हनुमान बाग फलाहारी बाबा आश्रम चकोही से 1 किमी आगे बढ़ने पर मंडल महामंत्री भाजपा 84 कोसी परिक्रमा किसान सेवा ट्रस्ट केअध्यक्ष संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में श्रद्धालु जन बरसांव गांव में पुष्प वर्षा करते हुए महंत जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गयाऔर जलपान भी कराया गया।

इस अवसर पर में प्रफुल्ल पांडे सभा राज पांडेय , अरविंद पांडेय ,विनोद पांडेय आशुतोष पांडेय , प्रेमचंद पांडेय श्रीराम सिंह ,अखिलेश पांडेय शुभम द्विवेदी , अमित द्विवेदी, मनोज माली सहित दर्जनों लोग सेवा में लगे रहे।

यह भी पढ़े : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को किया रवाना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें