
Harraiya ,Basti : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं व समर्थकों संग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने हर्रैया में फ्लाईओवर निर्माण व जनपद के वंचित चौराहों पर ओवरब्रिज निर्माण हेतु प्रधानमंत्री,केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री,राज्यपाल,व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
तत्पश्चात मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर्रैया ही नहीं पूरे जनपद में पूर्व की सपा बसपा के सहयोग के बनी मनमोहन सरकार में राष्ट्रीय राजमार्ग 27/28 लखनऊ गोरखपुर के निर्माण में सुरक्षित व सुगम यातायात को नजरंदाज कर जहां दर्जनों प्रमुख चौराहों पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया वहीं जनपद में एक ही राजमार्ग पर 40 किलोमीटर के अन्दर दो टोल प्लाजा क्रमशः टोल प्लाजा चौकड़ी व टोल प्लाजा मडवानगर स्थापित कर दिया गया । उन्होंने कहा कि जिसपर तत्कालीन जनप्रतिनिधियों ने ऐतराज नहीं जताया किन्तु वर्ष 2014-15 में हर्रैया नगर पंचायत स्थिति मुरादीपुर चौराहे पर ओवरब्रिज न होने के चलते अनेकों दुर्घटनाओं के साथ साथ मैं खुद घायल हुआ तो जनपद के उच्चाधिकारियों सहित भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को अण्डरपास निर्माण व क्षतिपूर्ति हेतु पत्र लिखा जिसके क्रम में मंत्रालय ने तो अधिकारियों को निर्देश दिया किन्तु न ही किसी को क्षतिपूर्ति दिया गया न अण्डरपास निर्माण हुआ।
उन्होंने कहा कि टूटे अमहट पुल निर्माण व खुले चौराहो पर अण्डरपास निर्माण हेतु 2017 में मेरे लगातार 23 दिन अनशन के फलस्वरूप अमहट पुल के साथ साथ सिर्फ जनपद के फुटहिया चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य हुआ फलत: एक बार पुनः 2019 में हर्रैया तहसील मुख्यालय पर धरने पर बैठा तो एक सप्ताह चले आमरण अनशन को तत्कालीन जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के संज्ञान में लेने के बाद एनएचएआई के अधिकारी व तत्कालीन अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र से वार्ता हेतु धरना स्थल पहुंच आश्वासन दिया कि सर्वे कराकर शीघ्र जरूरी चौराहों पर ओवरब्रिज निर्माण करायेंगे। जनपद के 6 चौराहों पर ओवरब्रिज व फ्लाईओवर निर्माण के स्वीकृत की सूची जारी हुआ किन्तु तहसील परिक्षेत्र ही नहीं जनपद के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र हर्रैया तहसील मुख्यालय के मुरादीपुर सहित बडहर व महूघाट चौराहे को परियोजना निदेशक द्वारा जानबूझ करके नजरंदाज कर दिया गया ।