Basti : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का बेहतर क्रियान्वयन प्राथमिकता – सीएमएस

  • महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर संकल्पित है बस्ती का महिला चिकित्सालय

Basti : सरकार की मंशा के अनुरूप बस्ती में वीरांगना तलाश कुंवरि जिला महिला चिकित्सालय लगातार प्रयासरत है। इसका परिणाम भी अब नजर आने लगा है। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो गई हैं। हालांकि छिटपुट तकनीकी दिक्कतें आती हैं, जिसे सभी चिकित्सकों व अन्य कर्मियों के साथ मिलकर निपटा दिया जाता है। महिलाओं व प्रसूताओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल संकल्पित है। इसी को गति प्रदान किया जा रहा है। शासन की ओर से संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को क्रियान्वित करना प्राथमिकता है।

यह कहना है जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार का। वह अभियान की कड़ी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि जब मैने कार्यभार ग्रहण किया तो उस समय चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र की तैनाती नहीं थी। अथक प्रयास कर आयुष्मान मित्र की तैनाती करायी गयी। आयुष्मान लाभार्थियों को इलाज आदि में मदद करना आयुष्मान मित्र का मुख्य दायित्व होता है। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत उपलब्ध सुविधायें प्रदान की जा रही हैं।बताया कि आनलाइन पंजीकरण कराये जाने का जो कार्य लंबे समय से लम्बित था, उसे शुरू कराया गया। वर्तमान में आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन के अन्तर्गत चिकित्सालय में ओपीडी का आनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। चिकित्सकों द्वारा ऑशिक रूप से आनलाइन प्रेस्क्रिप्शन भी लिखा जा रहा है।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत चिकित्सालय में काउन्सलर्स द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। मातृ एवं बाल स्वास्थ्य देखभाल की सेवायें यथा प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) जांच एवं परामर्श की सेवायें सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। बच्चों का टीकाकरण हो रहा है। अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 50 अल्ट्रासाउण्ड किये जाते हैं। चिकित्सालय परिसर में 100 बेड एमसीएच विंग के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

बताया कि एसएनसीयू में चिकित्सकों की काफी समय से कमी चल रही थी। पर वर्तमान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्तर से 01 बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी कुशवाहा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 03 अन्य एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती की गयी है। 01 इमरजेंसी मेडिकल आफिसर की भी तैनाती की गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें