
Saltoa, Basti : आगामी दशहरा त्योहार को लेकर थाना परिसर में वॉल्टरगंज थाना अध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें थाना अध्यक्ष ने सरकार द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर जारी किए गए निर्देशों के विषय में विधिवत जानकारी दी। त्रिपाठी ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल विवादित जगह और बिजली के तार के नीचे न बनाएं और इसके साथ ही साथ आग से बचाव के लिए दुर्गा पूजा पंडाल में पानी बालू आदि रखे रहे जिससे कि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। इसके बाद श्री त्रिपाठी ने दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में एक-एक करके लोगों से पूछा और आने वाले समस्याओं का निदान करने का बात किया।
इसके साथ ही साथ यह भी कहा कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना थाने पर उपलब्ध काराये मुकामी पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु मौजूद रहेगी। श्री त्रिपाठी ने आयोजकों से अनुरोध किया कार्यक्रम के दौरान डीजे संचालक माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही बजाये विसर्जन के दौरान अधिक डीजे का प्रयोग ना करें क्योंकि यह त्यौहार आपका स्वयं का है और शांतिपूर्ण तरीके से ही त्योहार मनाने में लोगों को खुशी रहती है।
श्री त्रिपाठी ने दुर्गा पूजा आयोजकों से यह भी अनुरोध किया कि मादक पदार्थों का सेवन कर दुर्गा पूजा पंडाल और विसर्जन में बचे पुलिस क्षेत्र में लगने वाले दशहरा के अवसर पर मेले पर भी निगरानी रखी हुई है साथी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी हुई है। बैठक में आयोजको की समस्याओं को एक-एक करके सुना और संबंधित उपनिरीक्षक नोट करके समय से पहले समाप्त करने की हिदायत दिया।
बैठक में उप निरीक्षक हजारी प्रसाद राधेश्याम तिवारी बी एम विश्वकर्मा, के के सिंह योगेंद्र सिंह सहित कांस्टेबल धीरेंद्र शर्मा राजाराम गुप्ता राकेश चौहान सहित गौरव सिंह राजू शुक्ला राकेश पाठक आर्य सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।