Basti : श्रद्धालुओं की हर मुराद पूरी करती बलुआ समय माता

Bhanpur ,Basti : टीनिच -वाल्टरगंज मार्ग के गोरखपुर -लखनऊ रेलवे ट्रेक से सटा हुआ बलुआ समय माता का मंदिर स्थित है यहां पर हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ का आवागमन लगा रहता है श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं और लोगों की मुराद पूरी होती है नवरात्रि के समय बहुत भीड़ रहती हैं यहाँ से गूंजने वाली प्रत्येक ट्रेनों को मंगलवार व नवरात्रि में कासन देकर चलाया जाता है। हर मंगलवार को बड़ी संख्या में दूसरे जनपद गोरखपुर, संतकबीर नगर,सिद्धार्थ नगर, गोंडा अंबेडकर नगर , अयोध्या आदि के श्रद्धालु आते जाते हैं l

यहाँ पर पहुंचने के लिए भिटिया पड़ाव से 6 किलोमीटर की दूरी पर कुआनौ नदी के गटरा पुल के पास व टिनिच रेलवे-स्टेशन से 1 .5 किलोमीटर दूरी पर मंदिर स्थित है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात रहती हैं। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कि समस्या न होने पाए।

मंदिर का इतिहास…

बुजुर्ग बताते हैं कि पहले यहाँ पूरा जंगल का क्षेत्र था इसी के बीच रेलवे- ट्रेक बिछाया जा रहा था वह मन्दिर के ऊपर से जा रहा था दिन में जितना बिछाया जाता उतना रात को अपने आप उखड़ जाता था रेलवे के अधिकारियो ने निर्णय लिया कि रेलवे लाइन को किनारे से ले जाया जाय । आज भी यहां रेलवे ट्रैक टेढ़ा है।इसी जंगल में एक पुराना खीर का पेड़ था स्थानीय लोग धार्मिक अवसरो पर पूजा पाठ करने लगे लोग अपनी मनोकामना लेकर आने लगे। उनकी इच्छा पूरी होती रही। मान्यता बढ़ी तो श्रद्धालुओं ने हाथियों की मूर्ति बनाना शुरू किये आज यहां पर हजारों की संख्या मे हाथी का निर्माण हो चुका है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें