बस्ती : स्वतंत्रता दिवस पर आज बाल वाटिका पुर्सियां का हुआ उद्घाटन


बस्ती : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश के क्रम में आज बाल वाटिका पुर्सियां, साऊँघाट का विधिवत उद्घाटन एवं अनुश्रवण किया गया व स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्निल कुमार श्रीवास्तव एवं एस.आर.जी. आशीष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बाल वाटिका का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अमित पांडेय, एम.आई.एस. इंचार्ज भी उपस्थित रहे।

बाल वाटिका में वर्तमान में 13 बालक एवं 12 बालिकाएं नामांकित हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका मधुबाला देवी, शिक्षिकाएं प्रतिभा पांडेय, प्रमिला पटेल, रेखा देवी, चंद्रप्रताप, आंगनबाड़ी कार्यकत्री इंद्रावती देवी एवं सुभावती उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्निल कुमार श्रीवास्तव ने कहा- “बाल वाटिका बच्चों के प्रारंभिक शिक्षण के लिए एक सशक्त आधार है। यहां खेल-खेल में शिक्षा, भाषा विकास और सामाजिक व्यवहार की बुनियादी नींव रखी जाएगी।”

एस.आर.जी. आशीष श्रीवास्तव ने कहा, “निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बाल वाटिका महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रारंभिक कक्षाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।” कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ और सभी उपस्थित जनों ने बाल वाटिका की सफलता की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़े : Kishtwar Cloudburst : धराली के बाद किश्तवारा में आसमानी तबाही! 52 लोगों की मौत, 120 लोग घायल, 200 से ज्यादा लापता; पीड़िता बोली- ‘मैं कार में फंसी थी, मां बिजली के खंबे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल