बस्ती : आधी रात एएसपी ने ग्रामीणों से की बातचीत, संदिग्ध ड्रोन पर सतर्क रहने की अपील की

भानपुर, बस्ती। जिले के कई ग्रामीण इलाकों में संदिग्ध ड्रोन उड़ने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। बीती रात कप्तानगंज , हरैया , गौर और सोनहा थाना क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर आसमान में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की जानकारी सामने आई।

ग्रामीणों ने इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। आशंका जताई जा रही है कि चोरी की घटनाओं से पहले रेकी के उद्देश्य से ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई और कई थानों की फोर्स रातभर क्षेत्र में दौड़ती रही। इस बीच ग्रामीणों ने भी सतर्कता दिखाते हुए रतजगा किया।

एएसपी ओपी सिंह ने देर रात हरैया थाना क्षेत्र का भ्रमण किया और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या ड्रोन की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने लोगों से मानसिक रूप से कमजोर अथवा विक्षिप्त व्यक्तियों को निशाना न बनाने और किसी भी स्थिति में पुलिस को सहयोग करने की अपील की।

एएसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके लिए जनता का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है और स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण में है।

यह भी पढ़े : Private Job Rules : अब प्राइवेट नौकरी में करना होगा 10 घंटे काम, इस राज्य में लागू हुआ नया नियम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें