
Basti : बनकटी विकास खण्ड के हसिया देवरी निवासी शिव किशन चौहान सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भौरा की बीएलओ निकिता यादव पर मतदाता सूची में मनमानी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि मतदाता सूची में मृतकों, गांव की विवाहित बेटियों और अवयस्क मतदाताओं के नाम हटाए जाएं।
हसिया देवरी निवासी शिव किशन ने डीएम को भेजे पत्र में कहा कि विकास खण्ड बनकटी के ग्राम पंचायत भौरा की वर्तमान बीएलओ निकिता यादव 2 से 29 दिसंबर 2025 तक अपने कार्य क्षेत्र में नहीं थीं। इसके पहले भी जब मतदाता सूची में मतदाताओं का परिवर्धन, संशोधन और विलोपन का कार्य चल रहा था, तब वे अपने कार्य क्षेत्र से बाहर रहकर अपना कार्य ग्राम प्रधान नीमा चौधरी के देवर अंकित पटेल व ग्राम प्रधान के सहयोगियों के जरिए करवा रही थीं।
इसकी शिकायत 1 अक्टूबर और पुनः 13 अक्टूबर को जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से लिखित रूप में की गई थी। पाँच बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीएलओ ने वर्तमान प्रधान के मनमुताबिक मतदाता सूची तैयार की। परिणामस्वरूप:
- राजस्व ग्राम हसिया देवरी के लगभग 48 मतदाताओं के नाम और
- राजस्व ग्राम भौरा के लगभग 57 मतदाताओं के नाम अस्थायी मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं।
- पूरी पंचायत में लगभग 15 से अधिक मृतक मतदाताओं के नाम सूची से विलोपित नहीं किए गए।
- लगभग 10 से अधिक पात्र मतदाताओं के नाम काट दिए गए।
- 25 से अधिक विवाहित गाँव की लड़कियों के नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं किए गए।
ग्राम पंचायत भौरा (हसिया देवरी) के लगभग 10 बच्चों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, जिन्होंने अभी तक 18 वर्ष की आयु पूरी नहीं की है।
क्षेत्र के जय किशन चौहान, शिवलाल चौहान, अमरनाथ, संदीप प्रजापति, पूर्व प्रधान सुरेंद्र भारती, प्रधान पद के भावी प्रत्याशी संतोष चौधरी, भीम जी, राधेश्याम, लालजी चौधरी, सुनील चौहान, जोगिंदर, उषा देवी, पूनम चौहान, मीना देवी आदि ने मांग की है कि मतदाता सूची को शुद्ध कराया जाए।











