
बस्ती : शहर के गांधीनगर स्थित बभनगांवा वार्ड के तालाब के दिन अब बहुरने वाले हैं। लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहे इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए शासन से प्रथम चरण में 50 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है। वहीं नगर पालिका परिषद की ओर से लगभग एक करोड़ रुपये की विस्तृत कार्ययोजना शासन को भेजी गई थी। धनराशि स्वीकृत होते ही तालाब के विकास की प्रक्रिया तेज हो गई है और जल्द ही कार्य शुरू होने की संभावना है।
प्रस्तावित योजना के तहत तालाब का समग्र सौंदर्यीकरण किया जाना है। तालाब के चारों ओर पक्की सीढ़ियों का निर्माण, बैठने के लिए बेंच, आकर्षक लाइटिंग, पाथवे तथा हरियाली विकसित किए जाने का प्रावधान है। इसके साथ ही तालाब की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को भी चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि तालाब का प्राकृतिक स्वरूप सुरक्षित रह सके और जल संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि बभनगांवा का यह तालाब शहर के बीचोंबीच स्थित है, लेकिन लंबे समय से इसकी दुर्दशा हो रही थी। सौंदर्यीकरण के बाद यह तालाब न सिर्फ वार्ड बल्कि पूरे शहर की शोभा बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि शासन को भेजी गई एक करोड़ रुपये की कार्ययोजना पर भी जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है, ताकि विकास कार्यों को और विस्तार दिया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि तालाब के विकसित होने से स्थानीय नागरिकों को सुबह-शाम घूमने, बैठने और सुकून के पल बिताने के लिए एक बेहतर स्थान मिलेगा। साथ ही जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन की दिशा में भी यह परियोजना महत्वपूर्ण साबित होगी।










