Basti : 15 हज़ार की रिश्वत लेते सिपाही को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा

भानपुर ,बस्ती : वाल्टरगंज थाने मे तैनात सिपाही राकेश चौहान को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा सिपाही को कोतवाली लेकर पहुंची टीम पूछताछ कर रही है वहीं पीड़ित ने बताया कि 25000 रुपये की माँग की गई थी l मिट्टी खनन में चल रही गाड़ियां उसी के लिए मांगी गई थी 25000 की रिश्वत पीड़ित का कहना है कि वाल्टरगंज थाना प्रभारी जयबर्धन सिंह ने 25000 रुपये की रिश्वत माँगी थी वहीं पीड़ित इसकी सूचना एंटी करप्शन प्रभारी को दिया और जब थाने में रुपए देने गए तो सिपाही राकेश चौहान मिले और बोले कि SO साहब नहींहै रुपये मुझे दे दो इसी वक्त रुपये लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया जिसकी पूछताछ के लिए कोतवाली बस्ती पकडकर लाया गया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें